Home » दुनिया » पाकिस्तान में बम विस्फोट में 11 की मौत

पाकिस्तान में बम विस्फोट में 11 की मौत

👤 admin 4 | Updated on:23 Jun 2017 11:47 AM GMT

पाकिस्तान में बम विस्फोट में 11 की मौत

Share Post

कराची, (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख के कार्यालय के नजदीक एक शक्तिशाली बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए।

घटना प्रांतीय राजधानी द्रेटा के गुलिस्तां मार्ग इलाके में प्रांतीय पुलिस महानिरीक्षक एहसान मेहबूब के कार्यालय के पास हुई।

टीवी फुटेज में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कारें एवं सड़कों पर कांच के टुकड़े बिखरे नजर रहे हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने मीडिया को बताया कि हमले की सही प्रकृति का अभी पता नहीं चल पाया है।

चीमा ने कहा, हम हमले की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं कह सकते, जांच अभी जारी है।

उन्होंने कहा, सुरक्षा अधिकारियों ने सुहादा चौक पर एक कार को रोकने की कोशिश की और उसके कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया। हालांकि हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाएं हैं कि विस्फोट का स्रोत कार ही थी या नहीं।

सिविल अस्पतला के एक डॉक्टर फरीद सुमलान ने बताया कि हमले में 11 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में चार पुलिस अधिकारी और घायल हुए लोगों में नौ सुरक्षा अधिकारी हैं।

हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

बलूचिस्तान बलूच राष्ट्रवादियों और इस्लामी चरमपंथियों के उग्रवाद का सामना कर रहा है।

Share it
Top