Home » दुनिया » कोलंबिया के ईएलएन विद्रोहियों ने दो अपहृत डच पत्रकारों को मुक्त किया

कोलंबिया के ईएलएन विद्रोहियों ने दो अपहृत डच पत्रकारों को मुक्त किया

👤 admin 4 | Updated on:24 Jun 2017 1:23 PM GMT

कोलंबिया के ईएलएन विद्रोहियों ने दो अपहृत डच पत्रकारों को मुक्त किया

Share Post

बोगोटा, (एएफपी) कोलंबिया की नेशनल लिबरेशन आर्मी ःईएलएनः समूह के विद्रोहियों ने दो डच पत्रकारों को आजाद कर दिया है। कुछ दिन पहले देश के उत्तरपूर्वी इलाके से इन दोनों पत्रकारों का अपहरण कर लिया गया था।

कोलंबिया के लोकपाल कार्यालय, जो वहां मानवाधिकार संबंधी मामलों को भी देखता है, ने सोशल मीडिया मंच ट्वीटर पर लिखा कि विद्रोही समूह ने 62 वर्षीय रिपोर्टर डर्क जॉन बोल्ट और उसके 58 वर्षीय कैमरामैन यूजेनियो अर्नेस्ट मैरी फेल्डर को नार्टे डी संतोडेर राज्य के ग्रामीण इलाके में छोड़ दिया है। लोकपाल कार्यालय ने इस ट्वीटर पोस्ट के साथ दोनों पत्रकारों की तस्वीर भी साझा की है।

Share it
Top