Home » दुनिया » व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ भोज करने वाले मोदी पहले वैश्विक नेता होंगे

व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ भोज करने वाले मोदी पहले वैश्विक नेता होंगे

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:24 Jun 2017 5:34 PM GMT

व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ भोज करने वाले मोदी पहले वैश्विक नेता होंगे

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में सोमवार को उनके लिए रात्राि भोज आयोजित करेंगे जो इस प्रशासन में अपनी तरह की पहली मेजबानी है।

एक वशिष्" प्रशासनिक अधिकारी ने मोदी के आगमन की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा
व्हाइट हाउस को इसे विशेष यात्रा बनाने में बहुत रूचि है। हम सचमुच शानदार स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। और तो और, दोनों ःनेताः साथ में व्हाइट हाउस में रात्राि भोज करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रशासन के तहत व्हाइट हाउस में यह एक विदेशी गणमान्य के लिए पहला रात्राि भोज होगा। इसलिए हम समझते हैं कि यह बहुत अहम है। मोदी आज रात तीन दिन की यात्रा पर यूएस कैपिटोल पहुंचेंगे जिस दौरान वह व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ बै"क करेंगे। सोमवार की दोपहर से दोनो नेता विभिन्न
बै"कों में साथ वक्त बिताएंगे जिसमें दोनों के बीच सीधी बातचीत, शिष्टमंडल के स्तर की वार्ता, स्वागत शामिल है जो रात्राि भोज के साथ खत्म होगा। अधिकारी ने कहा कि वे सीधी बातचीत से शुरूआत करेंगे। फिर वह सीधी बातचीत से दिपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे, जो करीब एक घंटे तक चलेगी। फिर दोनों प्रेस में बयान जारी करेंगे। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह संवाददाता सम्मेलन नहीं होगा।

Share it
Top