Home » दुनिया » कुरैशी यूएनएचआरसी की बैठक में भाग लेने जेनेवा गए

कुरैशी यूएनएचआरसी की बैठक में भाग लेने जेनेवा गए

👤 Veer Arjun | Updated on:9 Sep 2019 1:27 PM GMT

कुरैशी यूएनएचआरसी की बैठक में भाग लेने जेनेवा गए

Share Post

कुरैशी यूएनएचआरसी की बैठक में भाग लेने जेनेवा गएइस्लामाबाद । पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर स्विटजरलैंड के लिए रवाना हुए हैं। वह जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42 वें सत्र में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, उम्मीद है कि विदेश मंत्री एक सत्र को संबोधित करेंगे और दुनिया भर से भाग लोने वाले प्रतिनिधियों के समक्ष कश्मीर का मासला प्रस्तुत करेंगे। कुरैशी कश्मीर में भारत की एकतरफा कार्रवाइयों और क्षेत्र पर उत्पन्न परिणामी खतरे को उजागर करेंगे।

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री जिनेवा में इस्लामी सहयोग संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेताओं का साथ भी बैठक करेंगे। एजेंसी

Share it
Top