Home » दुनिया » फिलीपींस पुलिस ने 500 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

फिलीपींस पुलिस ने 500 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

👤 manish kumar | Updated on:10 Oct 2019 8:58 AM GMT

फिलीपींस पुलिस ने 500 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

Share Post

मनीला । फिलीपींस की पुलिस और आव्रजन अधिकारी ने बुधवार रात छापेमारी कर पांच सौ से ज्यादा विदेशी कर्मियों को गिरफ्तार किया जो अवैध रूप से यहां काम कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों में चार सौ ज्यादा चीनी हैं जो दूरसंचार और निवेश घोटाले से जुड़े थे।

आव्रजन आयुक्त जेमे मोरेन्टे ने कहा कि 542 कर्मियों को मनीला में उनके कंपनी परिसर से गरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास वैध वर्क परमिट नहीं था और इनमें से अधिकांश ठगी के धंधा से जुड़े थे और इनसे पीड़ित अधिकांश लोग चीन में हैं। ये लोग पैसा भजने के नाम पर ठगी कर रहे थे।

पुलिस अधिकारी गुइलरमो एलीजार ने कहा कि चीन से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। गिरफतार किए गए कर्मियों में चार सौ चीन के नागरिक हैं जबकि अन्य इंडोनेशिया, मलेशिया और ताइवान के नागरिक हैं। इन लोग लोगों से जिमनेजियम में पूछताछ की जा रही है। एजेंसी हिस

Share it
Top