Home » दुनिया » तुर्की के हमले की आशंका के बीच सीरियाई कुर्दों ने की एकजुटता की अपील

तुर्की के हमले की आशंका के बीच सीरियाई कुर्दों ने की एकजुटता की अपील

👤 manish kumar | Updated on:10 Oct 2019 10:13 AM GMT

तुर्की के हमले की आशंका के बीच सीरियाई कुर्दों ने की एकजुटता की अपील

Share Post

अंकारा (तुर्की) । सीरिया के कुर्द बहुल सीमावर्ती इलाके में तुर्की के हमले की आशंका के मद्देनजर सीरिया के कुर्दों ने मानवीय आपदा की चेतावनी देते हुए सभी कुर्दों से संगठित होने की अपील की है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि तुर्की ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह सैन्य अभियान के लिए तैयार है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की को बर्बाद करने तक की धमकी दी थी। हालांकि तुर्की के इस अभियान से सीरिया में आठ साल से चल रहे युद्ध नये सिरे से भड़क सकता है और इससे हजारों लोगों के विस्थापित होने की आशंका है। इस बीच ब्रिटेन की निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि लोगों ने टल अबयाद से भागना शुरू भी कर दिया है।

कुर्दिश नेता नवाफ खरीर ने बताया कि कुछ लोग देश के सुदूर दक्षिणी गांव की तरफ रवाना हो रहे हैं। इतना ही नहीं पत्रकारों ने तुर्की बलों को बुधवार को सैन्य वाहनों में सीरिया में प्रवेश करते देखा। हालांकि दोनों ही पक्षों ने अभियान शुरू किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

इस बीच स्थानीय कुर्दिश प्रशासन ने मानवीय आपदा की आशंका के प्रति आगाह करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी अपील की है। एजेंसी हिस

Share it
Top