Home » दुनिया » चीन में वायरस से हजारों लोगों के संक्रमित होने की आशंका, एडवायजरी जारी

चीन में वायरस से हजारों लोगों के संक्रमित होने की आशंका, एडवायजरी जारी

👤 manish kumar | Updated on:18 Jan 2020 12:53 PM GMT

चीन में वायरस से हजारों लोगों के संक्रमित होने की आशंका, एडवायजरी जारी

Share Post

बीजिंग । चीन में एक रहस्यमयी वायरस एसएआरएस से दो लोगों की मौत हो गई है। शोधकर्ताओं ने कहा है कि इस वायरस से हजारों लोगों के संक्रमित होने की संभावना है।चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने शनिवार को कहा कि इस वायरस के फैलने के बाद निमोनिया के चार नए मामले सामने आए हैं।

वुहान म्यूनिसिपल हेल्थ कमीशन ने बयान जारी कर कहा है कि गुरुवार को चार लोगों को निमोनिया से पीड़ित पाया गया है, जिसके बाद इनमें वायरस के लक्षण पाए गए।

चीनी प्रशासन ने पहले कहा था कि वायरस से 41 लोग संक्रमित हुए हैं और इसका प्रकोप मध्य शहर वुहान के सी फूड मार्केट के पास था। लेकिन इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के एमआरसी सेंटर फॉर ग्लोबल इंफेक्टियल डिसीज़ एनालिसिस में शुक्रवार को जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर में प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या हजारों में होने की आशंका है।

सेंटर के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने 12 जनवरी तक लगभग 1,723 संक्रमित मामलों का अनुमान लगाया था। चीन के इलावा, तीन मामले दो थाइलैंड और एक जापान में भी पाये गये हैं।

इस रिपोर्ट के ऑथर्स में से एक प्रोफेसर नील फर्ग्यूजन ने बताया कि वुहान वायरस के तीन मामले अन्य देशों में पाए गए हैं। जिसका मतलब है कि रिपोर्ट किए पर और कई मामले भी सामने आ सकते हैं। ये अपने आप में काफी चिंतित करने वाला है।

-एजेंसी (हि.स.)

Share it
Top