Home » दुनिया » चीन ने कहा कोरोना वायरस का उनकी अर्थव्यवस्था पर सीमित प्रभाव

चीन ने कहा कोरोना वायरस का उनकी अर्थव्यवस्था पर सीमित प्रभाव

👤 manish kumar | Updated on:20 Feb 2020 11:25 AM GMT
Share Post

बीजिंग । चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी में चीन में 3485 नए विदेशी निवेश उद्यम स्थापित हुए और 87 अरब 57 करोड़ विदेशी निवेश का वास्तविक उपयोग किया गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 4 प्रतिशत अधिक रहा । इस तरह पिछले वर्ष से स्थिर वृद्धि की स्थिति बनी हुई है। विदेशी निवेश को आकर्षित करने में उच्च तकनीक उद्योग का प्रदर्शन उल्लेखनीय है।

विशेषज्ञों मानना है कि हालांकि नये कोरोना वायरस महामारी से असर तो पड़ रहा है, लेकिन चीनी अर्थव्यवस्था की स्थिरता से आगे बढ़ने की स्थिति में बदलाव नहीं आया है। इसके साथ चीन के आर्थिक परिवर्तन और उन्नयन से विदेशी निवेश के लिए नया आकर्षण भी पैदा किया गया है।

चीनी राज्य परिषद के काउंसलर कार्यालय के विशेष शोधकर्ता याओ चिंगयुआन ने कहा कि नये कोरोना वायरस निमोनिया महामारी ने चीन की अर्थव्यवस्था पर सीमित प्रभाव डाला है।

(हिस)

Share it
Top