Home » दुनिया » अमेरिका-तालिबान वार्ता निर्णायक दौर में, 29 फरवरी को समझौता : पोम्पियो

अमेरिका-तालिबान वार्ता निर्णायक दौर में, 29 फरवरी को समझौता : पोम्पियो

👤 manish kumar | Updated on:22 Feb 2020 9:32 AM GMT

अमेरिका-तालिबान वार्ता निर्णायक दौर में, 29 फरवरी को समझौता : पोम्पियो

Share Post

वाशिंगटन । अमेरिका तालिबान के बीच वार्ता सहमति की ओर पहुंच गयी है और दोनों 29 फरवरी को एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी और बताया कि दशकों के संघर्ष के बाद, अमेरिका की अफगानिस्तान में हिंसा में आई कमी पर तालिबान के साथ सहमति बनी है। उन्होंने कहा, "यह शांति की लंबी राह पर एक महत्वपूर्ण कदम है और मैं सभी अफगानों से इस अवसर का फायदा उठाने का आह्वान करता हूं।"

विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस द्वारा जारी किए गए एक अधिक सख्त बयान में पोम्पियो ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत का उद्देश्य अफगानिस्तान में युद्ध को समाप्त करने के लिए राजनीतिक समाधान निकालना, अमेरिका और संबद्ध बलों की उपस्थिति को कम करना और यह सुनिश्चित करना कि कोई भी आतंकवादी समूह अमेरिका या उसके सहयोगियों को धमकी देने के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं करे।

उन्होंने कहा कि चुनौतियां बनी हुई हैं लेकिन दोहा में हुई प्रगति आशा और एक वास्तविक अवसर प्रदान करती है। अफगान अधिकारियों ने भी आतंकवादी समूह के साथ शांति समझौते की पुष्टि की है। समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद जल्द ही अंतर-अफगान वार्ता शुरू होगी।

(हिस)

Share it
Top