Home » दुनिया » गूगल ने को प्ले स्टोर से हटाया 600 विवादास्पद एप्पस

गूगल ने को प्ले स्टोर से हटाया 600 विवादास्पद एप्पस

👤 manish kumar | Updated on:22 Feb 2020 9:37 AM GMT

गूगल ने को प्ले स्टोर से हटाया 600 विवादास्पद एप्पस

Share Post

सैन फ्रांसिस्को । गूगल ने लगभग 600 विवादास्पद एंड्रॉइड एप्पस को अपने प्ले स्टोर से हाटा दिया है। कंपनी ने साथ ही यूजर्स को क्लिक के माध्यम से विज्ञापन में फंसाने वाले एप्पस के डेवलर्प्स को भी हटा दिया।

कंपनी के अनुसार, हमारी विज्ञापन टीम के लिए एक एरिया में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और वह है एप्प के बाहर दिखने वाले हानिकारक विज्ञापन का पता लगाने के लिए नए तरीके खोजना।

कंपनी ने गुरुवार रात जारी बयान में कहा, इस प्रकार का व्यवहर गूगल की नीतियों के खिलाफ है। इसलिए गूगल ने एडमॉब और प्ले स्टर से इन एप्पस को हटा दिया है।

गूगल ने आगे कहा, हमरी जांच चल रही है और जैसे ही हमें उल्लंघन की बात पता चलेगी, हम कार्रवाई करना जारी रखेंगे।

Share it
Top