Home » दुनिया » बढी मुश्किलें, जून तक एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान

बढी मुश्किलें, जून तक एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान

👤 manish kumar | Updated on:22 Feb 2020 9:57 AM GMT

बढी मुश्किलें, जून तक एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान

Share Post

पेरिस । आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान की तमाम पैंतरेबाजी एक बार फिर विफल साबित हुई है। वैश्विक आतंकवाद वित्तपोषण पर नजर रखने वाले निकाय फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने आतंकवाद के वित्तपोषण पर काबू पाने में नाकामी के कारण पाकिस्तान को अगले चार माह तक संदिग्ध सूची (ग्रे लिस्ट) में ही रखने का फैसला किया है।

एफएटीएफ ने साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर वह आतंकवाद समेत 25 सूत्री ऐक्शन प्लान को पूरा नहीं करता है तो उसे 'काली सूची (ब्लैक लिस्ट)' में डाल दिया जाएगा ।

यह निर्णय एफएटीएफ के अंतरराष्ट्रीय सहयोग समीक्षा समूह (आईसीआरजी) की बैठक में लिया गया। यह बैठक पेरिस में पूर्ण सत्र के दौरान हुई। बैठक में राजनायिक और एफएटीएफ के सदस्यों ने इस बात पर ध्यान देने को कहा है कि किस तरह पाकिस्तान एफएटीएफ की तकनीकी प्रक्रिया का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान आगामी जून तक 'संदिग्ध सूची' में बना रहेगा ।

Share it
Top