Home » दुनिया » कोरोना वायरस से निपटने फोर्ड कंपनी करेगी 50 हज़ार वेंटीलेटर का निर्माण

कोरोना वायरस से निपटने फोर्ड कंपनी करेगी 50 हज़ार वेंटीलेटर का निर्माण

👤 manish kumar | Updated on:2 April 2020 9:01 AM GMT

कोरोना वायरस से निपटने फोर्ड कंपनी करेगी 50 हज़ार वेंटीलेटर का निर्माण

Share Post

नई दिल्ली । फोर्ड मोटर कंपनी ने कहा गया है कि वह जनरल इलेक्ट्रिक हेल्थ केयर के साथ मिलकर 50 हज़ार वेंटीलेटर का निर्माण करेगी। यह प्रक्रिया अगले 100 दिनों के भीतर मिशिगन स्थित प्लांट में की जाएगी। उसके बाद हर महीने 30 हज़ार वेंटीलेटर का निर्माण किया जाएगा। इससे कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के इलाज करने में मदद मिल सकेगी।

फोर्ड ने कहा कि वेंटिलेटर के डिजाइन को जनरल इलेक्ट्रिक हेल्थ केयर द्वारा एरोन कॉर्प से लाइसेंस मिला हुआ है। इसे यूनाइटेड स्टेट फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से मंजूरी दे दी गई है। यह बिना बिजली के हवा के दबाव के साथ चल सकते हैं जो कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने में सहायक होंगे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के अधिकारियों ने अमेरिकी प्रशासन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया है कि वेंटिलेटरों के उत्पादन के काम में तेजी लाएं। इससे कोविड-19 के मरीज जिन्हे सांस लेने में दिक्कत हो रही है उनका इलाज करने में मदद मिलेगी। अस्पतालों में दो मरीजों के इलाज के लिए एक वेंटिलेटर की मदद ली जा रही है। न्यू ओरिलियांस में कई प्रकार के वेंटिलेंटर हैं इससे वह रोगियों का इलाज करने में सक्रिय होंगे।

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए फोर्ड और जनरल हेल्थ केयर समेत अन्य उत्पादकों को वेंटिलेटर बनाने के निर्देश देंगे।

फोर्ड की ओर से कहा गया है कि वो इस निर्माण के काम में 500 यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स को शामिल करेगा और मिशिगन और सिलांटी प्लांट में इनका निर्माण किया जाएगा। इन लोगों की कोविड-19 के संक्रमण की जांच की जाएगी और सोशल डिस्टांसिग की बात को भी ध्यान में रखना सिखाया जाएगा। साथ ही इन लोगों की सुरक्षा के लिए अच्छी तकनीक का प्रयोग करेंगे।

Share it
Top