Home » दुनिया » शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या के भगोड़ा अपराधी अब्दुल माजेद गिरफ्तार

शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या के भगोड़ा अपराधी अब्दुल माजेद गिरफ्तार

👤 manish kumar | Updated on:8 April 2020 8:49 AM GMT

शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या के भगोड़ा अपराधी अब्दुल माजेद गिरफ्तार

Share Post

ढाका । बंगबंधू शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या करने में शामिल भगोड़े अपराधी अब्दुल माजेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ढाका के चीफ मेट्रोपोलिटेन मजिस्ट्रेट एएम जुल्फीकर हयात ने दोषी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद यह ऑर्डर पास किया है। कोर्ट में किसी भी वकील ने माजेद का प्रतिनिधित्व नहीं किया।

ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मसुदक रहमान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि काउंटर टेररिज्म यूनिट की एक विशेष टीम ने मंगलवार तड़के मीरपुर-11 अब्दुल माजेद को गिरफ्तार किया।

इसके बाद गृहमंत्री असादउसमान ने कहा कि वह उन्हें बांग्लादेश में मिला, हो सकता है कोरोनावायरस के डर से वह लौटा हो। साथ ही इस गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए इसमें शामिल टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मुजीब साल का सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि माजेग ना सिर्फ मुजीबुर्रहमान की हत्या में शामिल है बल्कि 4 राष्ट्रीय नेताओं की जेल में हत्या करने में भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में 'फादर ऑफ द नेशन' कहे जाने वाले शेख मुजीबुर्रहमानकी और उनके परिवार की हत्या साल 1975 में 15 अगस्त को धिनमोंदी स्थित उनके घर पर कर दी गई थी। उनकी बेटियां शेख हसीना और शेख रेहाना विदेश में होने के कारण बच गए थे।(हि.स.)

Share it
Top