Home » दुनिया » वायरकार्ड के दिवालिया होने से जर्मन विकास बैंक को 100 मिलियन यूरो का नुकसान

वायरकार्ड के दिवालिया होने से जर्मन विकास बैंक को 100 मिलियन यूरो का नुकसान

👤 manish kumar | Updated on:28 Jun 2020 7:30 AM GMT

वायरकार्ड के दिवालिया होने से जर्मन विकास बैंक को 100 मिलियन यूरो का नुकसान

Share Post

नई दिल्ली । जर्मनी के सरकारी विकास बैंक, केएफडब्ल्यू के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि भुगतान कंपनी वायरकार्ड के दिवालिया होने बाद केएफडब्ल्यू को 100मिलियन यूरो (112.17 मिलियन डॉलर) का नुकसान हो सकता है।

केएफडब्ल्यू के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की करते हुए कहा कि फंड पूरी तरह दे दिए गए थे लेकिन इपेक्स ने उसकी सुरक्षा के उपाय नहीं किये । नाम गोपनीय रखने की शर्त पर केएफडब्ल्यू के प्रवक्ता ने कहा कि इपेक्स ने 100 मिलियन यूरो आग में झोंक दिए।

उल्लेखनीय हो कि वायरकार्ड बीते गुरुवार दिवालिया हो गया। यह जर्मनी की सबसे बड़े कॉर्पोरेट घोटाले में से एक है, जिसमें लगभग 4 अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है। समस्याओं को समय रहते नहीं रोकने के लिए जर्मन नियामक बाफ़िन की देश-विदेश में आलोचना हो रही है। इपेक्स बैंक अकेला नहीं है, जिसे नुकसान हुआ है। वायरकार्ड को ऋण देनी वाली पंद्रह कंपनियों को मोटे तौर पर 1.75 अरब यूरो का नुकसान होने की आशंका है।

Share it
Top