Home » दुनिया » यू.एन. मानवाधिकार प्रमुख का इजरायल से "अवैध" कब्जे की योजना को रोकने का आग्रह

यू.एन. मानवाधिकार प्रमुख का इजरायल से "अवैध" कब्जे की योजना को रोकने का आग्रह

👤 manish kumar | Updated on:30 Jun 2020 9:22 AM GMT

यू.एन. मानवाधिकार प्रमुख का इजरायल से अवैध कब्जे की योजना को रोकने का आग्रह

Share Post

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवाधिकार अधिकारी मिशेल बेचलेट ने सोमवार को फिलिस्तीनी क्षेत्र के हिस्से वेस्ट बैंक में इजरायल के अवैध कब्जे वाले को बढ़ाने की योजनाओं को रोकने के लिए अपील किया और चेतावनी दी कि इससे घातक संघर्ष हो सकता है। बेचलेट ने एक बयान में कहा कि "कब्जा अवैध है। मुझे इस बात से गहरी चिंता है कि कब्जे का सबसे न्यूनतम रूप भी हिंसा और जीवन के नुकसान को बढ़ाएगा, क्योंकि दीवारें खड़ी की गई हैं, सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, जिससे दोनों आबादी समूहों निकट आ गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में यहूदी बस्तियों पर इजरायल की संप्रभुता का विस्तार करने की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की योजना की फिलिस्तीनियों, अमेरिका के अरब सहयोगियों और अन्य विदेशी सरकारों ने निंदा की है। इजरायली मंत्रिमंडल एक जुलाई को औपचारिक रूप से इसकी घोषणा करने जा रहा है।

Share it
Top