Home » दुनिया » हांगकांग की स्थिति चिंताजनक, चीन से संबंधों पर पड़ेगा असर : जर्मनी

हांगकांग की स्थिति चिंताजनक, चीन से संबंधों पर पड़ेगा असर : जर्मनी

👤 manish kumar | Updated on:1 July 2020 7:38 AM GMT

हांगकांग की स्थिति चिंताजनक, चीन से संबंधों पर पड़ेगा असर : जर्मनी

Share Post

नई दिल्ली । जर्मन विदेश मंत्री हेइको मास ने बुधवार को कहा कि हांगकांग की स्थिति चीन-यूरोपीय संबंधों को प्रभावित करेगी। जबकि बीजिंग ने पश्चिमी देशों के विरोध के बावजूद पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश के लिए एक नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया है।

मास ने जर्मन सार्वजनिक प्रसारक जेडडीएफ को बताया कि जो कुछ हो रहा है वह बेहद चिंताजनक है क्योंकि हमारा मानना है कि चीन के नये कदम से हांगकांग की स्वायत्तता धीरे-धीरे खत्म हो रही है।" उन्होंने कहा कि इससे आखिरकार चीन और यूरोपीय संघ के बीच संबंध प्रभावित होंगे।

Share it
Top