Home » दुनिया » चीन के तंगशान और पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके आए

चीन के तंगशान और पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके आए

👤 manish kumar | Updated on:13 July 2020 6:14 AM GMT

चीन के तंगशान और पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके आए

Share Post

बीजिंग । चीन के उत्तर-पूर्वी शहर तंगशान में रविवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आधिकारिक समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने खबर दी कि भूकंप की वजह से बीजिंग से 160 किलोमीटर दूर स्थित तंगशान जाने वाली रेल सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है और नुकसान की आशंका से पटरियों का निरीक्षण किया जा रहा है।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह छह बजकर 38 मिनट पर आया जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसके बाद सात बजकर दो मिनट पर 2.2 तीव्रता का भूकंप का दूसरा झटका आया। इतिहास की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदाओं में से एक में, तंगशान में 1976 में आए भूकंप ने कम से कम 2,42,000 लोगों की जान ले ली थी। चीनी भूकंप नेटवर्ट केन्द्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केन्द्र 30.74 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 21 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए कुल 150 राहतकर्मी और 34 वाहन भेजे गए हैं। जिनतांग काउंटी के निवासी जेहांग शुन ने शिन्हुआ को बताया कि भूकंप के झटके 10 से ज्यादा सेकेंड के लिए महसूस हुए । शिचुआन प्रांत की राजधानी के चेंगदू शहरी इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह स्थान भूकंप के केन्द्र से 38 किलोमीटर दूर है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि भूकंप के बाद बहुत से लोग घरों के बाहर ही रहे और चेहरों पर मास्क लगाए हुए थे। कुछ लोगों ने सड़क पर कार के अंदर रजाई ओढ़ कर रात बिताई।

इसके अलावा पापुआ न्यू गिनी द्वीप समूह के पंगुना से 161 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र 5.5776 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 154.229 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 169.72 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

Share it
Top