menu-search
Tue Jan 19 2021 04:01:09 GMT+0530 (India Standard Time)
Visitors: 74143
Share Post
काठमांडू । चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगही रविवार को नेपाल में होंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, सेनाध्यक्ष पूर्ण चंद थापा से मुलाकात कर सकते हैं। नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।
मंत्रालय की ओर से शनिवार को स्टेटमेंट जारी किया गया है कि चीन के रक्षामंत्री वेई फेंगही रविवार को नेपाल के एक दिवसीय वर्किंग विजिट पर आएंगे। इससे पहले भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर आए थे।
चीन के रक्षा मंत्री फेंगही अपने नेपाल दौरे के दौरान राजधानी काठमांडू में रुकेंगे। फेंगही के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात करने की बात कही जा रही है।(हि.स.)
© 2017 - 2018 Copyright Veer Arjun. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire