Home » दुनिया » हम कोरोना को मिलकर हराएंगे : जो बाइडेन

हम कोरोना को मिलकर हराएंगे : जो बाइडेन

👤 manish kumar | Updated on:22 Feb 2021 10:25 AM GMT

हम कोरोना को मिलकर हराएंगे : जो बाइडेन

Share Post

वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को फार्मा कंपनी फाइजर के मेन्यूफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां के कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण हमलोग कोरोना को मिलकर हरा देंगे।

बाइडेन ने ट्वीट कर बताया कि शुक्रवार को उन्होंने मिशिगन, कालामाजू में स्थित फाइजर कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्हें यह देखने का मौका मिला कि कोरोना की वैक्सीन को कैसे विकसित किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने वहां के कार्मचारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। हमसब साथ मिलकर कोरोना को हराने में सफल होंगे।

दरअसल शुक्रवार को उन्होंने कालामाजी स्थित फैक्ट्री के प्लांट का दौरा किया। वहां उन्होंने वैक्सीन के उत्पादन की प्रक्रिया को ध्यान से देखा। उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी लोगों को इस बात का आभास कराना चाहते हैं कि इस चुनौतीपूर्ण समय में किस प्रकार इस प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के साथ काम किया है।

Share it
Top