Home » दुनिया » दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 25 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 25 रन से हराया

👤 manish kumar | Updated on:4 July 2021 5:50 AM GMT

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 25 रन से हराया

Share Post

सेंट जॉर्ज । दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 25 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में 20 रनों के कुल योग पर जॉर्ज लिंडे ने लेंडल सिमंस (03) को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया। क्रिस गेल एक बार फिर असफल रहे और 65 के कुल स्कोर पर केवल 11 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बने। 75 के कुल स्कोर पर बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल इविन लुईस लुंगी एंगीडी का शिकार बने। लुईस ने 34 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और तीन छक्के लगाए। लुईस के आउट होने के बाद केवल शिमरॉन हेटमायर (33) और निकोलस पूरन (20) ही कुछ संघर्ष कर पाए। कप्तान कीरोन पोलार्ड सहित बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगीडी ने 3,वियान मुल्डर और कागिसो रबाडा ने 2-2 व जॉर्ज लिंडे और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 168 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करम ने 70 और क्विंटन डी कॉक ने 60 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से फिडेल एडवर्ड्स ने 2,ड्वेन ब्रावो और ओबेड मकॉय ने 1-1 विकेट लिया।

मार्करम को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और तबरेज शम्सी को पूरी श्रृंखला में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

Share it
Top