Home » दुनिया » म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को चार साल की जेल

म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को चार साल की जेल

👤 Veer Arjun | Updated on:10 Jan 2022 11:29 AM GMT

म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को चार साल की जेल

Share Post

नैपीटॉ । म्यांमार की अदालत ने सोमवार को अपदस्थ नेता आंग सान सू की को अवैध रूप से वॉकी-टॉकी आयात करने और कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाए जाने के आरोप में चार साल कैद की सजा सुनाई है।

सू की को पिछले महीने दो अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया था और चार साल की जेल की सजा दी गई थी, जिसे बाद में सेना द्वारा स्थापित सरकार के प्रमुख ने आधा करते हुए दो साल कर दिया था।

पिछले फरवरी में सेना द्वारा चुनी हुई सरकार को सत्ता से हटाने के बाद से नोबेल पुरस्कार विजेता सू की (76) के खिलाफ लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। सू की के समर्थकों का कहना है कि उनकी नेता के खिलाफ आरोप, सेना की कार्रवाई को वैध बनाने और राजनीति में उनकी वापसी को रोकने के लिए लगाए गए हैं। एजेंसी(हि.स.)

Share it
Top