Home » दुनिया » अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के चुनाव में जगजीत पवाडिया को फिर चुना

अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के चुनाव में जगजीत पवाडिया को फिर चुना

👤 Veer Arjun | Updated on:10 April 2024 7:50 AM GMT

अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के चुनाव में जगजीत पवाडिया को फिर चुना

Share Post

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में भारत की एक और बड़ी जीत हुई है। भारत की सुश्री जगजीत पवाडिया को अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के लिए फिर से चुना गया। इस चुनाव का आयोजन संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद ने किया। इसे सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी चुनाव माना जाता है। सुश्री पवाड़िया ने सर्वाधिक मत हासिल किए।

भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को एक्स हैंडल पोस्ट में कहा, आज भारत की उम्मीदवार सुश्री जगजीत पवाडिया को न्यूयॉर्क में हुए चुनाव में 2025-2030 की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के लिए फिर से चुना गया है। भारत ने बोर्ड के सभी निर्वाचित सदस्य देशों के बीच सबसे अधिक वोट हासिल किए। उल्लेखनीय है कि जगजीत पवाड़िया ने 2019 में भी जीत हासिल की थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी चीन के हाओ वेई को हराकर रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी।

Share it
Top