Home » दुनिया » कनाडा में गोलीबारी में भारतीय मूल के कारोबारी समेत दो की मौत

कनाडा में गोलीबारी में भारतीय मूल के कारोबारी समेत दो की मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:10 April 2024 7:55 AM GMT

कनाडा में गोलीबारी में भारतीय मूल के कारोबारी समेत दो की मौत

Share Post

ओटावा। कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में भारतीय मूल के एक कारोबारी (निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी के मालिक) समेत दो लोगों की मौत दिन दहाड़े हुई गोलीबारी में हो गयी एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।


प्रांत में कैवनघ इलाके के एक रिहायशी क्षेत्र में पूर्वाह्न के समय गोलीबारी हुई और सूचना मिलने पर अधिकारियों ने कार्रवाई की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपात चिकित्सा सेवा हरकत में आयी और उसने बताया कि 49 वर्षीय एवं 57 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है तथा 51 वर्षीय एक पुरुष गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कहा कि 51 वर्षीय व्यक्ति अभी अस्पताल में भर्ती है और उसके शरीर पर जानलेवा घाव हैं। मृत व्यक्तियों का पोस्टमार्टम मंगलवार और बुधवार को होना है। मृत भारतीय की पहचान एक निर्माण कंपनी के मालिक बूटा सिंह गिल के रूप में हुई है। उनकी पंजाबी समुदाय में अच्छी पकड़ थी।

Share it
Top