Home » दुनिया » US: आम चुनाव से पहले निक्की हेली ने सीक्रेट सर्विस से की सुरक्षा की मांगी

US: आम चुनाव से पहले निक्की हेली ने सीक्रेट सर्विस से की सुरक्षा की मांगी

👤 Veer Arjun | Updated on:7 Feb 2024 5:43 AM GMT
Share Post

वाशिंगटन। अमेरिका में इस साल नवंबर माह में आम चुनाव है। इसी बीच, रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की होड़ में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने एकमात्र प्रतिद्वंदी निक्की हेली हैं। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निक्की हेली ने उनको मिल रही धमकियों के बीच अमेरिकी सीक्रेट सर्विस से सुरक्षा की मांगी है। एक चुनावी अभियान में हेली ने कहा कि मैंने सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। गौरतलब है कि भारतवंशी निक्की हेली ने यह नहीं बताया कि आखिर उन्होंने सुरक्षा के लिए कब आवेदन किया था। बता दें सीक्रेट सर्विस होमलैंड सिक्योरिटी के सचिव द्वारा अधिकृत होने के बाद ही सुरक्षा प्रदान करती है।

धमकियां मुझे रोक नहीं सकती हैं- निक्की हेली

दक्षिण कैरोलिना में निक्की हेली के घर पर हाल के महीनों में मारपीट की घटनाएं हुई थी, जिस वक्त उनके माता-पिता घर पर मौजूद थे। वर्तमान में निक्की हेली चुनाव प्रचार के दौरान निजी सुरक्षा का इस्तेमाल करती है, हालांकि चुनाव से जुड़़े उनके आयोजनों में स्थानीय पुलिस मौजूद रहती हैं। निक्की हेली में उनके कार्यक्रमों में कड़ी सुरक्षा से जुड़े विषय पर पूछा गया था। उस दौरान उन्होंने कहा कि जब आप कुछ बड़ा करते हैं, तो ऐसी धमकियां मिलना आम बात है। लेकिन ये धमकियां मुझे रोक नहीं सकती हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की से चुनाव से हटने की अपील की थी

गौरतलब है कि निक्की हेली ओपिनियन पोल में अपने पार्टी प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप से पिछड़ रही है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे कहा था कि वह राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की दौड़ से बाहर हो जाएं और बाइडन के खिलाफ पार्टी को एकजुट करें। बता दें संघीय कानून के तहत प्रमुख उम्मीदवारों को गुप्त सेवा सुरक्षा दी जाती हैं। आमतौर पर जब वे अपनी पार्टी के उम्मीदवार बनने के लिए निश्चित होते हैं। मई 2007 में तत्कालीन सीनेटर बराक ओबामा को उनके खिलाफ खतरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक कांग्रेस समिति की सिफारिश के बाद सुरक्षा दी गई थी।

Share it
Top