Home » उत्तराखंड » पुलिस ने दो चरस और शराब तस्कर दबोचे

पुलिस ने दो चरस और शराब तस्कर दबोचे

👤 | Updated on:20 Sep 2011 12:56 AM GMT
Share Post

  उत्तरकाशी, आजखबर। कोतवाली पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छापे के दौरान दो शराब एवं 2 चरस तस्करों को उस समय दबोचा जब ये शातिर तस्कर शराब व चरस को अपनी मंजिल तक पहुंचाने की फिराक में थे। इससे पहले पुलिस ने तस्करों के मनसूबों पे पानी फेर दिया। कोतवाली पभारी दिनेश कुमार ने बताया कि चैंकिंग के दौरान मुख्यालय से लगे साल्ड बैण्ड के पास विकासनगर के दो खूंखार तस्कर इस्तीहार अली एवं साकिर 700 ग्राम चरस को देहरादून पहुंचाने के फिराक में थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। दूसरी ओर इन्दावती नदी के पास राजेन्द सिंह एवं खुशहाल सिंह 236 पव्वे लेकर ग्रामीण स्तर तक तस्करी करने की फिराक में थे। उन्हें कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने शराब तस्करों को शराब अधिनियम के धरा अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया तथा शराब के तस्करों को एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धरा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी व टिहरी जिला शराब माफियाओं  व चरस माफियाआंs के लिए एक अडडा बनकर रह गया है। यहां पर चण्डीगढ़, हिमाचल की शराब मोरी, पुरोला के रास्ते से आसानी से उत्तरकाशी तक पहुंचायी जाती है। उत्तरकाशी से ये तस्कर टिहरी जनपद के लम्बगांव, घनसाली मार्ग से शराब सप्लाई करते है जो कि बीते वर्षों में कुछ शराब तस्कर पुलिस के हस्थे भी चढ़े है। तथा चरस की तस्कर उत्तरकाशी, टिहरी जनपद से चरस इक्क"ाr करके हरिद्वार, त्ऱुषिकेश, दिल्ली, हरियाणा, चण्डीगढ़, हिमाचल पदेश तक पहुंचायी जाती है। इसमें खाश बात यह है कि इन तस्करों के साथ पुरोला मोरी क्षेत्र के राजस्व पुलिस की मिली भगत से तस्करों का यह धन्धा खूब फल-फूल रहा है। ज्ञात्वय है कि हिमाचल से सटे उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र में राजस्व पुलिस के शराब, चरस, वनजीव तस्करों के साथ सा"गां" होती है ।

Share it
Top