Home » हरियाणा » नप चुनाव ः 99 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

नप चुनाव ः 99 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

👤 | Updated on:10 May 2010 2:16 AM GMT
Share Post

धर्मपाल वशिष्ठ चंडीगढ़। हरियाणा में नगर निगम फरीदाबाद सहित फतेहाबाद, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र, महेन्दगढ़, पलवल, सिरसा तथा सोनीपत जिलों में नगर परिषदों तथा अंबाला, फतेहाबाद, गुड़गांव, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुथ् क्षेत्र, महेन्दगढ़, मेवात, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा तथा सोनीपत जिलों के अन्तर्गत पड़ने वाली नगरपालिकाओं के कुल 737 वार्डों के लिए 20 मई 2010 को हो रहे चौथे आम चुनावों के लिए पाप्त कुल 5563 नामांकन पत्रों में से कल जांच के बाद 99 नामांकन रद्द किये गये तथा इस पकार कुल 5464 उमीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के एक पवक्पा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया वि  इनमें नगरनिगम फरीदाबाद के चुनावों के लिए कुल 562, नगर परिषदों् में फतेहाबाद के लिए 127, टोहाना के लिए 151, हांसी के लिए 212, जीन्द के लिए 247, नरवाना के लिए 109, थानेसर के लिए 217, नारनौल के लिए 179, पलवल के लिए 208, सिरसा के लिए 214 और सोनीपत नगर परिषद् के लिए 236 नामांकन सही पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसी पकार, नगरपालिकाओं में नारायाणगढ़ के लिए 53,चरखी-दादरी के लिए 113, रतिया के लिए 131, सोहना के लिए 134, बरवाला के लिए 142, झज्जर के लिए 112, सफीदों के लिए 113, चीका के लिए 111, घरैंडा के लिए 142, तरावड़ी के लिए 81, असंध के लिए 98, निसिंग के लिए 157, शाहबाद तथा लाडवा के लिए 95-95, पेहोवा के लिए 90,   महेन्दगढ़ के लिए 153, फिरोजपुर झिरका के लिए 70, नूहं के     लिए 80, समालखा के लिए 98, महम के लिए 101, ऐलनाबाद के लिए 85, रानियां के लिए  105, कलांवाली के लिए 82,          गोहाना के लिए कुल 169, गन्नौर के लिए 86, होडल के लिए 93, पुन्हाना के लिए 116 तथा बावल के लिए 97 नामांकन पत्र सही पाये गये।    

Share it
Top