Home » हरियाणा » हर नागरिक में होनी चाहिए राष्ट्र भक्ति की भावना ः शेखरदत

हर नागरिक में होनी चाहिए राष्ट्र भक्ति की भावना ः शेखरदत

👤 | Updated on:10 May 2010 2:17 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता गन्नौर। छतीस गढ के महामहिम राज्यपाल शेखरदत ने कहा कि राष्ट्र भक्पि की भावना सभी नागरिकों में होनी चाहिए। उन्होने कहा कि शहीद सैनिकों  के पति हमारी उदारता होनी चाहिए। वे रविवार को शोर्य चक विजेता शहीद मुकेश त्यागी मार्ग के उद्वघाटन के बाद शाश्वत चेतना स्कूल में ब्रहमऋर्षि समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि आज भी राष्ट्र में अनेक गंभीर मुद्वे है जिसको खत्म करने के लिए युवा पीढी को संगठित होकर काम करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि शहीद देश की धरोहर है। जिन्होनें अपने पाणों का बलिदान देकर आजादी के गुलशन को अपने खून से सींचा है। शहीदों के बलिदान को हम कभी नही भुला पायेंगे। उनके परिवार तथा वीरांगनायें श्रद्वा व धन्यवाद की पात्र है। शहीद परिवारों को नमन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमें राष्ट्र के शहीदों की कुर्बानी पर फख है। मुकेश त्यागी देश के लिए वीर गति को पाप्त हुए है। शोर्य चक शहीद मुकेश त्यागी को श्रद्वाजलि देते हुए कहा कि शहीद मुकेश त्यागी मार्ग पर आज के बाद जो भी इस मार्ग से गुजरेगा इनकी शहादत की याद दिलाएगा। उन्होने कहा कि बच्चे शिक्षित होकर अपनी व राष्ट्र की पहचान पैदा करें। ताकि देश की आजादी की गरिमा बनी रहे। उन्होने राष्ट्रीय कवि माखन लाल चर्तुवेदी की कविता उदरत करते हुए कहा कि फूलों की चाह मुझे तोड़कर उस राह पर डाल देना जिस राह से शहीद गुजरे हो। पंजाब के पूर्व राज्यपाल एंव लैफटीनेट जनरल बी के एन छिब्बर ने कहा कि आज का दिन खास दिन है। उन वीरों की शहादत को सम्मानित करने का और मुबारकवाद देने का मौका है। उन्होने कहा कि अभी इस जमीन पर हमारें जवानों का खून नही बहेगा बल्कि दूश्मनों का खून बहेगा। हिन्दूस्तान की एकता को बनाए रखे, बटवारें बंद कर दूसरों की चालों में न आए। देश को एक रखे। उन्होने कहा कि दूश्मनों की एकता हमारी एकता से कमजोर होगी। समारोह का मंच सचांलन वीर चक पाप्त कर्नल तजेन्द पाल ने देश भक्पि से ओत- पोत शेयर शायरी के माध्यम से किया। इससे पूर्व शाश्वत चेंतना स्कूल की छात्राओं ने मुख्यअतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से भव्य स्वागत किया। बाद में गढी केसरी गांव में छतीसगढ के महामहीम राज्यपाल शेखरदत ने मौसम विभाग के डीजी एयर वाईस मार्शल अजीत त्यागी, करनाल के सांसद अरविन्द शर्मा,उतर भारत रेलवे की एफ एंड सी ओं चन्द कांता, उपायुक्प अजीत जोशी, ब्रहमऋर्षि समाज के पदेशाध्यक्ष विरेन्द के सहयोग से भगवान परश्gाराम सामुदायिक केन्द का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपायुक्प अजीत जोशी, समालखा के एसडीएम मांगेराम ढूल, गन्नौर के एसडीएम अश्वनी कुमार, तहसीलदार राजेन्द वर्मा, बीडीपीओं हरि सिंह श्योराण, डीएसपी विरेन्द तोमर, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदेशाध्यक्ष अरूण त्यागी, सुनील त्यागी, आदि मौजूद थे। विभिन्न कार्यो में बेहतर परिणाम वालों का किया सम्मान अखिल भारतीय ब्रहाऋर्षि समाज हरियाण,राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा एंव राष्ट्रीय भूतपूर्व समन्वय समिति हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में छतीसगढ के महामहिम राज्यपाल शेखरदत व पंजाब के पूर्व राज्यपाल के बी एन छिब्बर ने जहा शहीदों के परिजनों को सम्मान करने के साथ- साथ उपंमडल गन्नौर के गांव सैया खेड़ा की बेटी पूनम मलिक को आईएएस में 194 वां रैंक पाप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर किया।

Share it
Top