Home » रविवारीय » हमेशा से गांव की लड़की की भूमिका पसंद थी

हमेशा से गांव की लड़की की भूमिका पसंद थी

👤 | Updated on:6 Jun 2010 4:50 PM GMT
Share Post

अभिनेत्री नरगिस  ने 2005  में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म गरम मसाला से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की. फिर वह 2008 में फिल्म पणाली में नजर आयी. 2009 में वह फिल्म मोर्निंग वाक में शर्मिला टैगोर की बेटी अंजली की भूमिका में दिखाई दी. अब इस समय वह चर्चित हैं क्योंकि वीनस की फिल्म कुश्ती रिलीजक्व होने वाली है  जिसमें वह, अभिनेता राजपाल यादव और ग्रेट खली के साथ अभिनय कर रही हैं .उनसे बातचीत हुई उनकी आगामी फिल्म कुश्ती के बारें में, पस्तुत हैं कुछ अंश --- w         हमें फिल्म की कहानी के बारे में कुछ बताएँ? इस फिल्म की कहानी बहुत प्यारी और सरल है. यह कहानी है एक उत्तर भारतीय गांव की, जहां हर वर्ष कुश्ती का आयोजन होता है. गाँव के दो मुख्य लोग जितेन सिंह और अवतार सिंह दोनों ही इस कुश्ती को जीतना चाहते हैं क्योंकि जो कुश्ती का यह मैच जीतेगा वह ही गाँव का ट्रस्टी बनेगा. इसलिए दोनों ही इस कुश्ती को अपनी जी - जान लगा कर जीतना चाहते हैं. मैं लाडली की भूमिका में हूँ. जो की अवतार सिंह की बेटी है, राजपाल यादव जो चंदर बने हैं फिल्म में, उन्हें मेरे से प्यार हो जाता है और ङ्खङ्खश्व के चैंपियन खली के साथ चंदर को कुश्ती की पतिस्पर्धा लड़नी पड़ती है . w         आपकी यह गाँव की लड़की की भूमिका, आपके द्वारा अभिनीत अन्य भूमिकाओं से कितनी अलग है ? अभी तक मैंने ग्लेमरस भूमिकाएं ही की है, इसलिए यह गाँव की लड़की की भूमिका बहुत ही अलग है मेरे लिए, मैं जब भी बैजयंती माला जी को फिल्म मधुमती में  और हेमा जी को शोले में देखती थी तब मेरा बहुत ही मन करता था कि मैं भी इस तरह का कोई किरदार करूं. इसके अलावा मैं हमेशा से ही ऐसी भूमिका करना चाहती थी जो कि चुनौतीपूर्ण हो और पिछली निभायी गयी भूमिका से बिल्कुल ही अलग हो. w         क्या आप ‡खली के बारें में जानती थी, उनके साथ काम करने के कैसे अनुभव रहें ? नहीं, मैं खली के बारें बिल्कुल भी नहीं जानती थी, जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई तब मैं बहुत ही कन्फ्यूज थी. मैंने अपने घर जाकर इस फिल्म के बारें में बताया. तब मेरे कजिन ने बताया खली के बारें में   कि वो कौन हैं, उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म कुश्ती में काम अवश्य ही करना चाहिए. मुझे पहले लगा कि यह फिल्म एक पुरुष पधान फिल्म होगी जिसमें मुझे सिर्फ गाना और नृत्य ही करना होगा. लेकिन जब मैंने स्त्रिढढप्ट पढ़ी तब मुझे महसूस हुआ कि यह भूमिका बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. जब मैं पहली बार खली से मिली तो मुझे बहुत ही डर लगा,  लेकिन जब शूट शुरू हुआ और मेरी उनसे बातचीत हुई तब मुझे पता चला कि   वह वास्तव में कोमल और दयालु है जितना बड़ा शरीर है उनका, उससे भी बड़ा दिल है उनका. हम दक्षिण भारत में अत्यधिक गर्म मौसम में शूटिंग कर रहे थे और वह हमेशा मुझे कहते थे कि खुद का ख्याल रखो. वह बहुत ही अद्भुत इंसान हैं. w         आपने कहा की फिल्म कुश्ती में खली और चंदर के बीच कुश्ती होती है, तो कौन जीतता है इसमें ? यह जानने के लिए तो आपको यह फिल्म देखने होगी. चंदर और खली के बीच की यह कुश्ती  फिल्म का क्लाइमैक्स है. और मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शको को यह फिल्म जरुर पसंद आएगी.    w         आपको लगता है कि दर्शकों को यह फिल्म कुश्ती पसंद आएगी ?  हाँ, निश्चित रूप से, यह फिल्म उन्हें पसंद आएगी, क्योंकि इसकी कहानी बहुत ही अद्वितीय है. इसके अलावा इस फिल्म में सबसे अच्छे हास्य कलाकार भी हैं और सबसे अलग है इसकी कहानी. इस फिल्म में बहुत सारे ऐसे सीन हैं जिन्हें देख कर दर्शक अपनी हँसी रोक नहीं पायेगें. w         आप लगभग 1 वर्ष के बाद बड़े परदे पर नजर आएगी. क्या कोई विशेष वजह है इसकी ?  मैं एक अभिनेत्री तो हूँ ही इसके अलावा मैं एक राजनीतिक परिवार से हूँ और अनेको सामाजिक कार्यों से जुडी हुई हूँ. साथ ही मैं  ‡पेटा‡ के साथ भी जुडी हुई हूँ. तो बस यही वजह रही।  

Share it
Top