Home » द्रष्टीकोण » खालिस्तान बनाने की ताजा तैयारियां

खालिस्तान बनाने की ताजा तैयारियां

👤 | Updated on:22 Jun 2010 4:29 PM GMT
Share Post

यह कोई राज की बात नहीं कि पाकिस्तान की फौज आज भी भारत के हाथों वर्षों पहले जिल्लत के वाकयात को भूल नहीं सकी। उसके हुक्मरान चाहे जो ऐलान करते रहें लेकिन वो जानते हैं कि भारतीय हुक्काम उनसे यह सुनना चाहते हैं कि भारत के प्रति उनके दिल में सद्भावना का सैलाब आया है। इसलिए इस ख्याल से प्रेरित होकर वो हमारे हाकिमों और किसी कद्र अवाम को भी गुमराह करना चाहते हैं। अमर वाकया यह है कि अवाम तो गुमराह नहीं हो रहे लेकिन हमारे हाकिम जरूर गुमराह होने के बहाने ढूंढ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में भारत के विदेश सचिव और पाकिस्तान के विदेश सचिव में बातचीत होने वाली है और हमारे हाकिम इस बात पर बहुत खुश हैं कि पाकिस्तान ने सुलह-सफाई की बातचीत करने पर आमादगी का इजहार कर दिया है। हैरानी इस बात की है कि आज तक हमारे हाकिमों ने कभी यह जरूरी नहीं समझा कि पाकिस्तान के फौजी विभाग के इंचार्ज से बातचीत करें और यह जानने की कोशिश करें कि उनके दिल में क्या है। स्पष्ट हो कि पाकिस्तान की आईएसआई है तो सरकार का हिस्सा लेकिन अमल आजादाना तौर पर करती है। इसका सबूत यह है कि आज तक कितनी बार पाकिस्तानी हुक्मरानों ने भारत से बेहतर ताल्लुकात बनाने की बात की है, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात। पाकिस्तान के जनरल कियानी ने सत्तासीन होने के फौरन बाद यह ऐलान किया था कि अब नए निजाम में पाकिस्तान की फौज का काम सीमाओं की रक्षा करना ही होगा। लेकिन उस ऐलान की गूंज कानों में पड़ ही रही थी कि आईएसआई ने अपने हाथ दिखाने शुरू कर दिए। उस दिन के बाद कई वाकयात हुए हैं जिनमें यह इशारा भी है कि जनरल कियानी अपने ऐलान को भूल चुके हैं और आम भारत के खिलाफ पाकिस्तान में सक्रिय तत्वों की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहते हैं। इसका सबूत इस बात से मिल रहा है कि पाकिस्तान की सीमा से सटे भारतीय पंजाब में फिर से खालिस्तान तहरीक को जिन्दा करने की कोशिशें हो रही हैं। आज से पहले दो-तीन ऐसे वाकयात हुए हैं जिनसे यह पता चलता है कि आईएसआई अपने इरादों को दिमाग से निकाल नहीं सकती और अब एक ताजा वाकया अमृतसर में हुआ है जिसमें आतंकवादी सुक्खा गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके कब्जे से 1.4 किलोग्राम आरडीएक्स और हथियार बरामद हुए हैं। अमृतसर की खबर है कि पुलिस ने दो दिन हुए स्थानीय आतंकवादी सुखदेव सिंह सुक्खा को  गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एके 47 राइफल के अलावा दूसरे हथियार भी बरामद हुए हैं। वह अपने साथ 1.4 किलोग्राम आरडीएक्स भी लाया था। यह जानकारी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के एसपी महेन्द्र सिंह ने प्रेस काफ्रेंस में दी। आपने यह भी बताया कि भारी  मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ  शायद ही कोई आतंकवादी पकड़ा गया हो। इसके अलावा यह उम्मीद भी की जाती है कि सुक्खा आगे और भी जानकारी देगा। जिससे यह मालूम होगा कि पाकिस्तानियों के पंजाब की खालिस्तानी तहरीक के बारे क्या इरादे हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आतंकवादी ने निशान सिंह के घर के पीछे जमीन में गोला-बारूद दबाकर रखा था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। स्पष्ट हो कि सुक्खा की गिरफ्तारी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। इलाके के एसपी ने बताया कि इस सूचना पर हरविन्दर सिंह नाम के एक इंस्पेक्टर के मातेहत एक टीम बनाई गई, क्योंकि पिछले दिनों खलचियां के पास एक स्पेशल नाका लगाया गया। उन्होंने बताया कि इस इलाके से एक जीप निकल रही थी और उसे शक के आधार पर रोका गया। पूछताछ पर पता चला कि वह असल में आतंकवादी सुखदेव सिंह उर्प सुक्खा है। उन्होंने बताया कि इस आतंकवादी से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने खलचियां के निकट गांव रत्नगढ़ में जमीन में दबाए हथियारों की जानकारी पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने सभी हथियारों को बरामद कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आतंकवादी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस गिरफ्तारी पर पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी इंटेलीजेंस पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद को फिर से जिन्दा करने की कोशिश कर रही है। जहां तक पुलिस का ताल्लुक है तो उसका सिर कुचलने के लिए तैयार बैठी है। पुलिस का ख्याल है कि सुक्खा से पूछताछ के बाद कई और रहस्य सामने आएंगे।  

Share it
Top