Home » आपके पत्र » सीबीआई का दुरुपयोग

सीबीआई का दुरुपयोग

👤 | Updated on:8 Sep 2010 1:55 AM GMT
Share Post

केंद्रीय सरकार द्वारा अपने राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए और विरोधी पक्ष को कमजोर करने के लिए सीबीआई के दुरुपयोग करने  की खबरें आ रही हैं। बोफोर्स कांड में एक विशिष्ट परिवार को बचाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग होता रहा, मुलायम सिंह, लालू प्रसाद यादव और मायावती पर इसी कारण आपराधिक केस खड़े किए गए कि उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने पर मजबूर किया जाए या उन पर अभियोगों की तलवार लटकती रहे ताकि उनसे अपनी इच्छा अनुरूप कार्य करवाए जा सके। कुछ वर्षों से केंद्रीय सरकार श्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने पर तुली हुई है। वे श्री मोदी को अपना सशक्त प्रतिद्वंद्वी मानते हैं। आजकल एक हत्यारे आतंकवादी सोहराबुद्दीन के पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे जाने की घटना को हथियार बनाकर मोदी सरकार के पीछे पड़ी हुई है। मोदी सरकार के एक मंत्री अमित शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोहराबुद्दीन केस की जांच-पड़ताल एक निर्भीक और कर्तव्यपरायण वरिष्ठ पुलिस अफसर श्रीमती गीता जौहरी को लगाया गया था। इसी गीता जौहरी ने अब सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया है कि सीबीआई उन पर कुछ राजनेताओं को फंसाने के लिए दबाव डाल रही है। इस कड़ी में श्रीमती गीता जौहरी ने इस केस की तफ्तीश में लगाए गए एक पुलिस अफसर श्री बलविंदर सिंह का नाम लेकर आरोप लगाया की बलविंदर सिंह उन्हें कुछ विशिष्ट लोगों को फंसाने का दबाव डाल रहा है। वास्तव में केंद्र सरकार की कुछ ऐसी नीतियों के विरुद्ध जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। सरकार की विश्वसनीयता घटती जा रही है।  -डॉ. कैलाश चन्द्र, सेक्टर-13, रोहिणी, दिल्ली।  

Share it
Top